ऋषि अत्रि और देवी अनुसूया |
त्रिदेव द्वारा देवी अनुसूया की परीक्षा
त्रिदेवियों ने देवी अनुसूया की परीक्षा लेने का निश्चय किया । देवी सरस्वती, देवी लक्ष्मी, और देवी पार्वती ने अपने पतियों से देवी अनुसूया की परीक्षा लेने को कहा । ब्रह्मदेव , विष्णुदेव, और महादेव देवी अनुसूया की परीक्षा लेने के लिए ऋषि अत्री के आश्रम मैं साधुओ केे वेश में पहुंचे । आश्रम में देवी अनुसूया ने उनका स्वागत किया और प्रसाद ग्रहण करने को कहाा । वह तीनों साधक बोलेे, यदि आप हमें निर्वस्त्र होकर भोजन कराएगी तभी हम आप का प्रसाद ग्रहण करेंगे ।
देवी अनुसूया और त्रिदेव |
देवी अनुसूया ने अपने योग की शक्ति से यह जान लिया था कि वे त्रिदेव है और उसकी परीक्षा लेने के लिए ही आश्रम में आए हैं । देवी अनुसूया ने संसार के सृष्टि रचयिता ब्रह्मदेव पालनहार विष्णुदेव और संहारक महादेव को अपनी योग की शक्ति से दूधमुहा शिशु बना दिया । उन्होंने तीनों शिशुओं को स्तनपान कराया और अपने आश्रम में खेलने के लिए छोड़ दिया ।
त्रिदेवो को गए हुए काफी समय बीत चुका था इससे त्रिदेवियों को बहुत चिंता हुई । वे ऋषि अत्री के आश्रम में पहुंची उन्होंने देखा कि त्रिदेव एक दूधमुहे शिशु के रूप में देवी अनुसूया के साथ खेल रहे हैं । त्रिदेवियांं, देवी अनुसूया की योग की शक्ति से अत्यंत प्रभावित हुई और उन्हें प्रणाम किया । त्रिदेवियों ने देवी अनुसूया से अपने पतियों को ले जाने की आज्ञा मांगी । देवी अनुसूया ने अपनी तपस्या की शक्ति से तीनों देवों को उनके मूल रूप में स्थापित कर दिया ।
त्रिदेव और त्रिदेविया |
त्रिदेव देवी अनुसूया की शक्ति से अत्याधिक प्रसन्न हुए और उन्हें वरदान मांगने को कहा । देवी अनुसूया ने कहा की तीनों देव उनके पुत्र के रूप में जन्म ले । त्रिदेव ने कहा, समय आने पर वह तीनों उनके पुत्र के रूप में जन्म लेंगे ।
समय आने पर देवी अनुसूया से ऋषि अत्री के तीन पुत्र उत्पन्न हुए । परमपिता ब्रह्मदेव ने भगवान चंद्र के रूप में जन्म लिया । साक्षात क्रोध के अवतार ऋषि दुर्वासा, महादेव के अंश से उत्पन्न हुए और नारायण ने श्री दत्तात्रेय के रूप में मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा के दिन प्रदोष काल में जन्म लिया ।
चंद्र, दत्तात्रेय और दुर्वासा का बचपन पिता अत्री और माता अनुसूया के सानिध्य में तपस्या करते हुए बीता । युवा होने पर भगवान चंद्र अपने निज धाम ब्रह्मलोक को चले गए । वहां ब्रह्मदेव ने उनके लिए एक नया लोक बनाया जिसे चंद्रमंडल नाम दिया गयाा ।
दुर्वासा बहुत क्रोधित स्वभाव के थे वह क्रोध में आकर लोगों को श्राप दे दिया करते थे परंतु इससे उनकी तपस्या की शक्ति श्रींणं हो जाती थी इसलिए उनके पिता ने उन्हें भगवान शिव की तपस्या करने की आज्ञा दी ।
दत्तात्रेय हर समय तपस्या मे लीन रहते थे । उनके दोनों भाइयों के आश्रम से चले जाने के उपरांत माता अनुसूया कौ उनसे अत्यधिक लगाव हो गया था । वह उनको आश्रम छोड़कर जाने नहीं देना चाहती थी । परंतु दत्तात्रेय जी का जन्म तो संसार की परमार्थ के लिए हुआ था और इसके लिए उनका आश्रम छोड़ना आवश्यक था ।
माता का भ्रम दूर करना
श्री दत्तात्रेय |
श्री दत्तात्रेय की लीला
अपने माता-पिता से आशीर्वाद प्राप्त कर श्री दत्तात्रेय ने आश्रम छोड़ दिया । चलते-चलते वह एक नदी के समीप पहुंचे वहां उन्होंने देखा कि कुछ साधुगण नदी को पार करने के लिए एक नौका में बैठे हैं । दत्तात्रेय ने उन साधुओं से कहा कि, वह उन्हें भी नौका में बिठा ले । परंतु स्थान होने के उपरांत भी उन्होंने दत्तात्रेय को नोका में बैठने की आज्ञा नहीं दी और उनका तिरस्कार किया ।
नोका के जाने के उपरांत श्री दत्तात्रेय पैदल ही जल के ऊपर चलने लगे । उनका यह कार्य देखकर समस्त साधुगण अत्यंत आश्चर्यचकित हो गए और उन्हें सिद्ध पुरुष समझने लगे । नदी को पार करके श्री दत्तात्रेय एक वृक्ष के नीचे बैठ गए । समस्त साधुगण उन्हें गुरु बनाने के उद्देश्य से उनके पास पहुंचे । श्री दत्तात्रेय को यह ज्ञात था कि यह साधुगण चमत्कार को ही नमस्कार करते हैं और इसीलिए उनके पास आए हैं । उन्हें अपने पास आता देखकर दत्तात्रेय नदी में कूद गए और नदी के अंदर चले गए । समस्त साधुगण वहां उनकी प्रतीक्षा करने लगे ।
श्री दत्तात्रेय की माया |
बहुत समय के उपरांत दत्तात्रेय अत्यंत सुंदर युवती के साथ उस नदी से बाहर निकले । वह सुंदर युवती उन्हें मदिरापान कराते हुए उनकी गोद में बैठ गई । तब उन साधुओं ने सोचा कि यह कोई अधर्मी मनुष्य है इसलिए वह समस्त साधुगण वहां से चले गए । वस्तुतः दत्तात्रेय ने उन साधुओं की परीक्षा के लिए माया रची थी जिसे वे सब समझ नहीं सकेे ।
इसके उपरांत दत्तात्रेय एक अज्ञात स्थान पर चले गए और तपस्या में लीन हो गए । उन्होंने कठोर तपस्या की और अनेक शक्तियां अर्जित की । उन्होंने सृष्टि के कण-कण से शिक्षा ली उन्होंने अपने लिए 24 गुरु निर्धारित किए है जो इस प्रकार है ।
पृथ्वी, पतंगा, पिंगला नाम की वैश्या, कबूतर, वायु, हिरण, समुंद्र हाथी, आकाश, जल, मधुमक्खी, मछली, कूरर पक्षी, आग, कुमारी कन्या, तीर बनाने वाला, बालक, चंद्रमा, अजगर, सांप, मकड़ी, बृंगी कीड़ा, और भंवरा ।
इंद्रदेव को राक्षस जंभ के आतंक से मुक्त कराना
पाताल के राजा राक्षसराज जंभ ने ब्रह्मदेव की तपस्या करके यह वरदान प्राप्त किया कि जो भी उस से युद्ध करने के लिए आए वह जम्हाई लेने लगे और युद्ध के मैदान में ही सो जाए जिससे वह आसानी से अपने शत्रु पर विजय प्राप्त कर सके । ब्रह्मदेव से वरदान पाकर राक्षसराज जंभ ने देवराज इंद्र को परास्त करके स्वर्ग पर अधिकार कर लिया । देवराज इंद्र ने अनेक बार जंभ पर आक्रमण किया परंतु उसके समक्ष आते ही वह जम्हाई लेने लगते और निद्रा में लीन हो जाते ।
जंभ और देवराज इंद्र |
श्रीं लक्ष्मी का माया रूप |
जंभ उस मोहिनी स्त्री को देखकर सब कुछ भूल गया था उसे यह भी भान ना था कि उसका वरदान निष्फल हो चुका है ।जंभ ने उस स्त्री को अपने साथ चलने को कहा । वह मोहिनी बोली, अगर वह उसे अपने सर पर बिठा कर ले कर जाएगा तभी वह उसके साथ जाएगी । जंभ ने माया के द्वारा एक पाल की प्रकट की और उस स्त्री को उस पालकी में बैठने को कहा । वह स्त्री उस पालकी में में बैठी और जंभ वह पालकी अपने सर पर रख कर ले गया ।
देवराज इंद्र, दत्तात्रेय के पास आए और बोले की जंभ उस देवी को ले गया है । श्री दत्तात्रेय ने कहा कि वह देवी लक्ष्मी हैं और उनकी प्रेरणा से यहां उपस्थित हुई है । लक्ष्मी जिसके सर पर बैठती है उसका सर्वनाश कर देती । दत्तात्रेय ने देवराज इंद्र को जंभ का वध करने की आज्ञा दी ।
देवराज इंद्र ने जंभ को युद्ध की चुनौती दी और शीघ्र ही उसका वध कर दिया । देवताओं ने श्री दत्तात्रेय और देवी लक्ष्मी का आभार प्रकट किया और श्री दत्तात्रेय के दिव्य दर्शन पाकर कृतार्थ हुए ।
सहस्त्रार्जुन को शिष्य के रूप में स्वीकार करना
कार्तवीर्य के पुत्र अर्जुन को एक योग्य गुरु की तलाश थी जो उसके मन का भटकाव दूर कर सके । अपने राजगुरु की प्रेरणा से वह श्री दत्तात्रेय की शरण में गयाा । दत्तात्रेय ने उसकी परीक्षा ली और उसे एक फूल लाने की आज्ञा दी । अनेक प्रयत्न करने के उपरांत भी वह कोई भी पुष्प प्राप्त ना कर सका तब उसने उपहार स्वरुप अपना शीश काटकर दत्तात्रेय को अर्पित कर दिया । उसके इस कार्य सेे दत्तात्रेय अत्याधिक प्रसन्न हो गए और उसे सहस्त्रबाहु होने का आशीर्वाद दियाा । श्री दत्तात्रेय ने उससे कहा कि जब तक वह धर्म के मार्ग पर चलता रहेगा उसमें कोई भी पराजित नहीं कर सकेगा ।
मदालसा का मार्गदर्शन करना
देवी सरस्वती |
असुर पातालकेतु |
कालातीत श्री दत्तात्रेय
श्री दत्तात्रेय चिरंजीवी है और वह भक्तों के कल्याण के लिए तत्पर रहते हैं । समय-समय पर उन्होंने अनेक ऋषियों और राजाओं का मार्गदर्शन किया और उन्हें ज्ञान का उपदेश दिया । श्री दत्तात्रेय के उपदेशों के द्वारा ही परशुराम जी के मन को शांति प्राप्त हुई थी । श्री दत्तात्रेय जी को नाथ संप्रदाय का गुरु माना जाता है और शैव संप्रदाय के लोग उनकी आदिनाथ के रूप में उपासना करते हैं । इन्होंने प्रसिद्ध ग्रंथ अवधूत गीता की रचना की थी । इस ग्रंथ में अवधूत दत्तात्रेय जी ने मनुष्य के लिए वेदांत मार्ग द्वारा ब्रह्म ज्ञान प्राप्ति का सुंदर विवेचन किया है ।
वह प्रातःकाल प्रयागराज के मणिकार्णिका घाट में स्नान करते हैं । यहां वह सुबह के समय वहां ब्रह्मदेव के रूप में दोपहर को विष्णु देव के रूप में और शाम को महादेव के रूप में वास करते हैं । दत्तात्रेय दोपहर के समय महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भिक्षा मांगते हैं । गोदावरी नदी के तट पर स्थित पंचारेश्वर में वह दोपहर का भोजन करते हैं । इसके उपरांत वह नैमिषारण्य में जाकर प्रभु के भजन में लीन हो जाते हैं । श्री दत्तात्रेय महाराष्ट्र के महापुरगढ़ में रात्रि विश्राम करते हैं ।
श्री दत्तात्रेय |
श्री दत्तात्रेय अपने साथ चार कुत्ते और एक गाय को रखते हैं । माना जाता है कि चार कुत्ते चारों वेदों का प्रतीक है और एक गाय पृथ्वी का प्रतीक है जो दत्तात्रेय जी की शरण में रहते हैं ।
गुजरात के जूनागढ़ के पास स्थित पवित्र गिरनार पर्वत श्री दत्तात्रेय जी का निवास स्थान माना जाता है ।
गिरनार पर्वत |
!! इति श्री !!
Source of images: pinterest.com
Comments
Post a Comment