हिमालय के उत्तराखंड को तपोभूमि कहा जाता है । यहां से गंगा, यमुना, सरस्वती और उनकी सहायक अनेक नदियां निकलती हैं जो पुरातन काल से संपूर्ण भारतवर्ष में धर्म और आस्था का केंद्र रही है।
पवित्र नदी गंगा हिमालय के पश्चिमी भाग में स्थित गोमुख से निकलती है और उत्तराखंड उत्तर प्रदेश , बिहार, पश्चिम बंगाल राज्यों में बहती है और अंत में बंगाल की खाड़ी में आती है.
जब यह नदी पवित्र गौमुख ग्लेशियर
से निकलती है तो यहा ये नदी भगीरथी कहलाती है. ये भागीरथी 205 km का सफर तय कर के देवप्रयाग मैं अलकनंदा से मिलती है तब ये पवित्र गंगा नदी बनती है.
यह पवित्र नदी दुनिया का सबसे बड़ा डेल्टा यानी गंगा ब्रह्मपुत्र डेल्टा बनाने के लिए जब बांग्लादेश में प्रवेश करती है जो 1,00,000 किलोमीटर वर्ग क्षेत्र का है। डेल्टा दो नदियों द्वारा बनाई गई है-गंगा और ब्रह्मपुत्र (चीन में सांगपो के रूप में जाना जाता है) इस डेल्टा को मैंग्रोव प्रजातियों की बड़ी विविधता के कारण सुंदरबन डेल्टा के रूप में भी जाना जाता है ।गंगा और ब्रह्मपुत्र के संगम हो जाने पर वे मेघना नाम धारण कर लेती है।
Comments
Post a Comment